राहुल बोले-
जब सही लड़की मिल
जाएगी, शादी हो जाएगी
Trending
भारत जोड़ो यात्रा के बीच
राहुल गांधी ने फूड, शादी, फर्स्ट जॉब और
परिवार पर खुलकर बात की।
राहुल ने एक इंटरव्यू में कहा कि
उन्हें शादी से कोई परहेज नहीं है। जब सही
लड़की मिल जाएगी, शादी हो जाएगी। एक ही
शर्त है कि लड़की इंटेलिजेंट होनी चाहिए।
उन्होंने अपने फर्स्ट जॉब के बारे में
भी बताया। उन्होंने कहा, 'मैंने पहला जॉब लंदन
में किया था। कंपनी का नाम मॉनिटर था।'
यह इंटरव्यू उन्होंने राजस्थान में
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यूट्यूब चैनल
'कर्ली टेल्स' की काम्या जानी को दिया।
खाने में क्या पसंद है? राहुल ने कहा,
मैं हर चीज खाता हूं। हालांकि, मुझे कटहल और
मटर पसंद नहीं है। घर पर होता हूं तो खाने पीने
को लेकर काफी सख्त रहता हूं।
राहुल ने कहा कि यहां मेरे पास
कोई चॉइस नहीं है। यात्रा के दौरान जो
भी मिल जाता है खा लेता हूं।
तेलंगाना में लोग खाने में मिर्ची ज्यादा
खाते हैं। वहां थोड़ी मुश्किल हुई।
कांग्रेस नेता ने कहा कि घर में सामान्य
खाना बनता है। लंच में देसी खाना होता है और
रात में कॉन्टिनेंटल खाना बनता है। हां,
आइसक्रीम सबसे ज्यादा पसंद है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here