राहुल बोले-
52 साल से हमारे पास
अपना घर नहीं
Trending
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में
चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन के तीसरे
और आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी
समारोह को संबोधित किया।
राहुल ने अपने भाषण में 1977 का
किस्सा भी सुनाया, जिसमें उन्हें पहली
बार अहसास हुआ था कि उनके पास
अपना घर नहीं है।
राहुल ने कहा- 52 साल हो गए,
मेरे पास आज भी अपना घर नहीं है। उनकी बातें
सुनकर सोनिया गांधी भावुक नजर आईं।
उन्होंने कहा, मैं छोटा था, 1977 की
बात है। चुनाव आया, मुझे उसके बारे में कुछ
नहीं मालूम था। घर में अजीब सा माहौल था।
मैंने मां से पूछा मम्मी क्या हुआ। मां कहती
हैं कि हम घर छोड़ रहे हैं।
तब तक मैं सोचता था कि वो घर
हमारा था। मैंने मां से पूछा हम घर क्यों
छोड़ रहे हैं। पहली बार मां ने मुझे बताया
कि ये हमारा घर नहीं है। ये सरकारी घर है।
अब हमें यहां से जाना है।
मैंने पूछा कहां जाना है तो कहती हैं
कि नहीं मालूम कहां जाना है। मैं हैरान था।
मैंने सोचा था कि वो हमारा घर था। 52
साल हो गए मेरे पास घर नहीं है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here