प्रधानमंत्री के घर से
भी बड़ा है सोनिया का
घर 10 जनपथ
Trending
राहुल गांधी का सामान 12 तुगलक लेन
वाले सरकारी बंगले से 10 जनपथ में
शिफ्ट किया जा रहा है।
10 जनपथ सोनिया गांधी का सरकारी आवास है।
यह माना जा रहा है कि राहुल गांधी अब
अपनी मां के साथ 10 जनपथ में ही रहेंगे।
2004 में अमेठी से पहली बार
सांसद बनने पर 2005 में राहुल को ये बंगला
एलॉट किया गया था। सोनिया गांधी पिछले
32 साल से 10 जनपथ में रह रही हैं।
सोनिया गांधी का ये बंगला टाइप-8
बंगला है, जो दिल्ली में मौजूद सरकारी बंगले
की सबसे हाई कैटेगरी है। ये कैबिनेट मंत्रियों,
सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों और पूर्व
प्रधानमंत्री को आवंटित होता है।
इसका कुल एरिया 15,181 वर्ग मीटर है।
जबकि पीएम मोदी का सरकारी आवास 7,
लोक कल्याण मार्ग कुल 14,101 वर्ग मीटर में
बना है। इससे बड़ा राष्ट्रपति और
उप-राष्ट्रपति निवास है।
इस बंगले में 5 बेडरूम, 1 हॉल,
1 बड़ा डायनिंग रूम, 1 स्टडी रूम कैंपस
में बैठने की जगह, गार्डन और पीछे की
तरफ सर्वेंट क्ववार्टर है।
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के
निधन के बाद उस आवास को नेहरू मेमोरियल बना
दिया गया और तत्तकालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर
शास्त्री को 10 जनपथ आवंटित किया गया।
12 जनवरी 1990 में राजीव गांधी और
सोनिया गांधी इस बंगले में रहने आए। एक साल
बाद 21 मई 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदूर में
आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की मौत हो गई।
राजीव के बाद 1991 में इस बंगले को
सोनिया गांधी के नाम पर ट्रांसफर कर अलॉट कर
दिया गया। तब से तीन दशक बीत चुके हैं और
अब भी यह सोनिया गांधी के घर का पता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here