किसी का टिकट,
किसी का सफर
Trending
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई,
किसी की जान' से प्रभावित होकर रेलवे ने भी
एक टैगलाइन बनाई है- 'किसी का टिकट,
किसी का सफर।'
इस टैगलाइन को टिकट ट्रांसफर से
जुड़े नियम के प्रति लोगों को जागरूक करने
के लिए इस्तेमास किया गया है।
रेलवे ने इस टैगलाइन को अपने ट्विटर
अकाउंट पर भी ट्वीट किया है।
इस नियम के अनुसार अगर कभी कंफर्म टिकट
होने के बावजूद लास्ट मोमेंट पर प्लान कैंसल
होता है तो दूसरे को टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस टिकट को सिर्फ फैमिली मेंबर्स के नाम पर
ही ट्रांसफर कर सकते हैं, इसके लिए रेलवे के
कुछ रूल्स हैं जिसे फॉलो करना होगा।
यात्री को ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले एक
रिक्वेस्ट देनी होती है। इसके बाद पुराने का नाम
काटकर नए यात्री का नाम डाल दिया जाएगा।
टिकट को माता-पिता, भाई-बहन या फिर
पार्टनर को ही ट्रांसफर किया जा सकता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here