चंद्रपुर के सागौन से
बनेंगे राम मंदिर के
42 दरवाजे
Trending
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को अगले
1 हजार साल के लिहाज से तैयार किया जा रहा है।
डिजाइन से लेकर मैटीरियल तक में इस
बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
राम मंदिर की खिड़की और दरवाजों
के लिए चंद्रपुर की सागौन लकड़ी को चुना गया है,
जिसकी पहली खेप अयोध्या पहुंच चुकी है।
मंदिर के सभी दरवाजे सागौन की लकड़ी से
बनाए जाएंगे। गर्भगृह को भी नक्काशी की गई
सागौन की लकड़ी से सजाया जाएगा।
सागौन की लकड़ी की खास बात ये है
कि टेक्टोनिक तेल होने के कारण इसमें
600 साल तक दीमक नहीं लग सकता।
नेचुरल चमक होने के कारण इसमें बार-बार
पॉलिश की जरूरत नहीं पड़ती। रबर और तेल की
मात्रा ज्यादा होने से इसका फाइबर आपस में
काफी मजबूती से जुड़ा होता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here