एक्ट्रेस रसिका दुग्गल 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' और 'मिर्जापुर' में लीड रोल में नजर आ चुकी हैं। अपने दमदार किरदार के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस का कहना है कि वो काम का प्रेशर नहीं लेती।
रसिका का मानना है कि 'अच्छे कामों में टाइम लगता है।' वह काम को जल्दी-जल्दी निपटाने में विश्वास नहीं रखती।
वो काम की रिस्पेक्ट करती हैं और उसे बेहतरीन ढंग से करना पसंद करती हैं।
रसिका ने पिछले साल कई तरह की फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया, जिसके रिलीज को लेकर वह बहुत एक्साइटेड हैं।
इस साल रसिका की स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज, डार्क कॉमेडी थ्रिलर, सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरीज जैसे कई प्रोजेक्ट रिलीज होने वाले हैं।
रसिका का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि वो अपने फैंस को निराश नहीं करेंगी और उनके सभी किरदार ऑडियंस को पसंद आएंगे।