ऑस्कर से हटा
रेड कारपेट

Trending

लंबे समय से रेड कारपेट
ऑस्कर की पहचान रहा है।

लेकिन इस बार यह ट्रेंड बदल गया है।
अब ऑस्कर में रेड कारपेट नजर नहीं आएगा।

इस साल रेड की जगह सनसेट से
इंस्पायर्ड शैंपेन कारपेट बिछाया जा रहा है।
62 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है।

बता दें कि रेड कारपेट पर ही सेलेब्रिटीज
के फोटोशूट, क्विक सवाल-जवाब और फैन
मोमेंट्स कैप्चर होते हैं। 

रेड कारपेट एकेडमी अवॉर्ड का सबसे
बड़ा अट्रैक्शन रहा है।

शो के होस्ट जिम्मी किम्मेल ने मीडिया से
कहा- कलर बदलने की वजह किसी को नहीं पता।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here