बचपन में पिता ने छोड़ा, शत्रुघ्न
सिन्हा से ब्रेकअप, टूटी शादी
रीना रॉय थीं क्लब डांसर,
किस्मत से मिली फिल्म
70-80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रीना
रॉय का आज 66th बर्थडे है। रीना ने 100
फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें सिर्फ
एक फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।
रीना 11 साल की थीं जब उनके माता-पिता
का अलगाव हुआ। घर चलाने के लिए रीना
एक क्लब में डांसर बन गईं।
क्लब में फिल्मेमकर बी.आर. इशारा ने जब
रीना को देखा तो उन्हें फिल्म ऑफर की। कई
बोल्ड सीन वाली इस फिल्म से रीना फेमस हुईं।
1976 में फिल्म ‘कालीचरण’ में रीना ने
शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम किया। इसके
बाद दोनों 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे।
शत्रुघ्न ने अचानक पूनम से शादी कर ली।
शत्रुघ्न की शादी से रीना का दिल टूट गया।
1983 में रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर
मोहसिन खान से शादी की। शादी 7 साल चली।
रीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो
मोहसिन खान की लाइफस्टाइल में ढल
नहीं पा रही थीं इसलिए दोनों ने तलाक लिया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here