अरबों की मालकिन
रिहाना भारत में
भी चर्चित

Trending

दुनिया की सबसे अमीर गायिका
रिहाना इन दिनों नाटू-नाटू गाने की
तारीफ कर चर्चा में हैं। 

रिहाना गायिका के साथ-साथ एक गीतकार,
एक्ट्रेस और सफल बिजनेसवुमन भी हैं।

रिरी नाम से मशहूर रिहाना अपने अब तक के
करियर में 20 करोड़ से अधिक म्यूजिक रिकॉर्ड्स
बेच चुकी हैं। उन्होंने अपने नाम कई अवार्ड्स
भी किए, इनमें 9 ग्रैमी भी शामिल हैं।

15 की उम्र में म्यूजिक करिअर की
शुरुआत करने वाली रिहाना मात्र 33 की
उम्र में अरबपति बन गईं।

2007 में आए इनके एल्बम
गुड गर्ल गॉन बैड से इन्हें दुनियाभर
में पहचान मिली। 

घर के खराब हालात के बावजूद
रिहाना ने गाना नहीं छोड़ा। 

हाई स्कूल में ही अपने दो दोस्तों के साथ
एक म्यूजिकल ग्रुप बना लिया था। 

रिहाना को पहला ब्रेक तब मिला
जब उनकी मुलाकात न्यूयॉर्क के म्यूजिक
प्रोड्यूसर इवान रोजर्स से हुई। 

रिहाना ने इवान के साथ दर्जन भर गाने
रिकॉर्ड किए। कुछ वक्त बाद उन्हें मिला डेफ जैम
रिकॉर्डिंग लेबल मिला। उनका पहला गाना
‘पोन दे रिप्ले’ 2005 में लॉन्च हुआ।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here