कभी एक्ट्रेसेस की
साड़ी प्रेस करते थे
रोहित शेट्टी

Entertainment

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर
रोहित शेट्टी का आज बर्थडे है।

'सिंबा', 'सूर्यवंशी', 'सिंघम', 'चेन्नई एक्सप्रेस'
जैसी फिल्में बना चुके रोहित शेट्टी का नाम आज
एक सक्सेसफुल डायरेक्टर में गिना जाता है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो साल 1995
में रोहित ने तब्बू की फिल्म ‘हकीकत’ में एक
सीन के लिए उनकी साड़ी प्रेस की थी।

रोहित एक्ट्रेस काजोल के
स्पॉटबॉय भी रह चुके हैं। वो काजोल का
टचअप भी किया करते थे।

रोहित की मां रत्ना शेट्टी
बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट थीं, जबकि
पिता एमबी शेट्टी स्टंटमैन थे।

पिता के निधन के बाद रोहित शेट्टी का
बचपन काफी संघर्ष भरा रहा। उन्होंने  2003 में
बतौर डायरेक्टर 'जमीन' फिल्म से डेब्यू किया।
इसके बाद रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल’ बनाई।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here