41 लाख में
बिकी 7 हजार
की घड़ी 

Trending

1964 में महज 7 हजार में खरीदी गई
रोलैक्स की घड़ी की कीमत आज ऑक्शन में
41 लाख से भी अधिक रखी गई है।

इस घड़ी के मॉडल का नाम
रोलेक्स सबमरीनर है, जिसे 'डाइवर्स वॉच'
भी कहा जाता है।

ये मॉडल को पहली बार 1953 में
लॉन्च किया गया। ये पहली ऐसी रिस्ट
वॉच थी, जो वॉटर प्रूफ थी।

जिस वॉच को 41 लाख में बेचा गया
उसे डाइवर सिमॉन बारनेट ने खरीदा था।

इस घड़ी ने पहली बार एंटीक
रोडशो में हिस्सा लिया था, जिसे बाद में
एक ऑक्शन हाउस द्वारा बेचा गया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here