क्यों दूसरा सचिन
मिलना नामुमकिन है
Trending
क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंदुलकर ऐसे
खिलाड़ी हैं जिनके लिए यह कहना ठीक होगा कि
ऐसा खिलाड़ी न पहले हुआ और न ही आगे होगा।
सचिन के 50वें बर्थडे पर जानिए
5 ऐसे फैक्ट, जो साबित करते हैं कि उनके
जैसा होना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 664 मैच, 782 इनिंग्स,
34357 रन और 100 शतक। ये क्रिकेट में
बल्लेबाजी से जुड़े स्टैट्स के माउंट एवरेस्ट हैं।
सचिन दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बने,
जिनकी बदौलत क्रिकेट प्रोफेशनल दुनिया में
करोड़ों-अरबों का खेल बन गया।
90's के दौर में उनकी लोकप्रियता का
अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जैसे ही
सचिन आउट हो जाते, तो खेल खत्म माना जाता।
2000 के शुरुआती दशक में सचिन भारतीय
युवाओं के रोल मॉडल बन गए। हर गली-मोहल्ले
में उनका नाम होता। सचिन को देखकर ही
सहवाग, धोनी, विराट और रोहित आए।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here