सबसे पहले सैफ ने
बनवाई थी कस्टमाइज
वैनिटी वैन
Entertainment
अमिताभ बच्चन से लेकर महेंद्रसिंह धोनी तक,
लगभग सारे बड़े फिल्मी सितारे खिलाड़ी और
अंबानी फैमिली तक केतन रावल की
कस्टमाइज वैनिटी वैन्स का इस्तेमाल करते हैं।
केतन रावल के पास इंडस्ट्री में सबसे अधिक
यानी कुल 65 वैनिटी वैन्स हैं।
सैफ अली खान, कंगना रनौत और
नोरा फतेही जैसे कई सेलिब्रिटीज ने
उनसे वैनिटी कस्टमाइज करवाई।
केतन ने ही कस्टमाइज यानी अपनी पसंद
अनुसार वैन्स बनाने का ट्रेंड शुरू किया।
केतन ने सबसे पहले सैफ अली खान के
लिए कस्टमाइज वैनिटी वैन बनाई थी।
2013 तक जो वैन हम आर्टिस्ट को देते थे,
उसी को वो इस्तेमाल करते थे। पहली बार हम
ये कॉन्सेप्ट लाए। अबतक सबसे महंगी
वैनिटी कंगना रनौत की डिजाइन की,
जिसकी कीमन 65 लाख है।
केतन बताते हैं कि जब वैनिटी की सुविधा
नहीं थी तो रेखा जी और बच्चन साहब भी पेड़
के पीछे अपने कॉस्ट्यूम चेंज करते थे।
इंजस्ट्री में सबसे पहले पूनम ढिल्लन ने
वैनिटी बनवाई थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here