सानिया के
फेयरवेल में
पहुंचे सेलेब्स 

Trending

टेनिस लीजेंड सानिया मिर्जा ने हैदराबाद
में अपने करियर को नम आंखों से फाइनल
गुडबाय कह दिया। उनकी फेयरवेल पार्टी में
कई फिल्म स्टार्स भी मौजूद थे। 

सानिया ने फेयरवेल पार्टी होस्ट की थी।
सानिया के फेयरवेल बैश में ए आर रहमान
से लेकर महेश बाबू तक पहुंचे।

ऑस्कर विनर सिंगर ए आर रहमान भी
सानिया के फेयरवेल बैश में पहुंचे।  रहमान
ऑल-ब्लैक लुक में डैशिंग लग रहे थे। 

महेश बाबू फेरवेल बैश में ब्लैक स्वेटशर्ट और
ब्राउन ट्राउजर में अपीलिंग दिखे।  नम्रता ने भी
हसबैंड के आउटफिट से मैच करती ड्रेस पहनी। 

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा
ने 5 मार्च को हैदराबाद के एक स्टेडियम में
अपना फेयरवेल मैच भी खेला था। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here