संजय दत्त को साल 2020 में लंग कैंसर हुआ था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, "मेरी पीठ में दर्द था जिसका इलाज चल रहा था।'
संजय दत्त ने बताया, जब उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर है तो वो उसका इलाज नहीं करवाना चाहते थे। संजय ने कहा, 'जब मुझे पता चला कि मुझे कैंसर है उस वक्त मेरी वाइफ दुबई में थी।
संजय दत्त ने बताया, 'अस्पताल में जब मुझे कैंसर की खबर मिली। मेरे परिवार मे से उस समय मेरे आसपास कोई नहीं था। अचानक एक डॉक्टर मेरे पास आया और मुझसे कहा 'आपको कैंसर है।'
संजय दत्त ने बताया, 'मेरे पास मेरी बहन प्रिया आईं। मेरा पहला रिएक्शन यही था कि जब आपके बारे में ऐसा कुछ पता चलता है तो पूरी फैमिली आपके साथ आ जाती है।'
संजय दत्त बोले, 'मेरे परिवार में पहले भी लोगों को कैंसर हुआ है। मेरी मां का निधन कैंसर से हुआ। मेरी वाइफ ऋचा शर्मा की भी मृत्यु कैंसर से हुई।'
एक्टर ने कहा, 'कैंसर की जानकारी मिलने पर मैंने सबसे पहले कहा वो यही कि मुझे कीमोथैरेपी नहीं करानी है। अगर मुझे मरना होगा तो मैं मर ही जाऊंगा। मुझे कोई ट्रीटमेंट नहीं करवाना।'