एअर इंडिया
के खाने में
निकला कीड़ा

Trending

एअर इंडिया अपनी फ्लाइट में
सर्व किए जा रहे खाने को लेकर लगातार
शिकायतों में घिर रही है।

ट्विटर पर एअर इंडिया को लेकर
दो ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जिनके कमेंट्स में दूसरे पैसेंजर्स भी खराब और अनहाइजीनिक खाने
को लेकर अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं।

एक ही दिन में दो रूट्स पर
उड़ान भरने वाली दो फ्लाइट्स में खाने
को लेकर पैसेंजर्स ने शिकायत की। इनमें
एक मशहूर शेफ संजीव कपूर हैं।

एक पैसेंजर को बिजनेस क्लास के
खाने में कीड़ा मिला।

संजीव कपूर ने खाने की फोटो पोस्ट
करके पूछा क्या ये खाना हम भारतीयों
को नाश्ते में खाना चाहिए?

एअर इंडिया ने अपनी प्रक्रिया देते
हुए लिखा 'हम हर कदम पर हाइजीन का
खयाल रखते हैं। हम ये मामला अपनी केटरिंग
टीम के साथ शेयर करेंगे, ताकि तुरंत गलती
का रिव्यू करके कार्रवाई की जा सके।'

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here