सतीश कौशिक
की हत्या की साजिश 

Trending

एक्टर सतीश कौशिक की मौत
मामले में ट्विस्ट आ गया है।

एक महिला ने दावा किया कि
सतीश कौशिक की  की हत्या की गई है।

8 मार्च की रात सतीश दिल्ली के फार्म
हाउस में एक पार्टी में शामिल हुए थे। 

फार्महाउस के मालिक और
बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी ने
सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

विकास मालू की दूसरी पत्नी
ने कहा  उसके पति विकास मालू ने
15 करोड़ रुपए के लेनदेन के लिए
सतीश कौशिक की हत्या कर दी।

विकास ने इन आरोपों को ख़ारिज की है।
उसने कहा कि पिछले 30 साल से सतीश कौशिक
उनके पारिवारिक सदस्य की तरह थे।

पुलिस इस मामले में अब
विकास मालू से पूछताछ करेगी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here