विनेश फोगाट और
योगेश्वर दत्त का दंगल
Trending
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष
बृजभूषण शरण सिंह पर शारीरिक शोषण
का आरोप लगा है। इस मामले में पहलवान
विनेश फोगाट ने भी शिकायत की थी।
मामले की जांच के लिए IOA और
स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने 2 कमेटियां बनाईं।
इन दोनों की अध्यक्ष मैरीकॉम हैं जबकि
सदस्य के तौर पर हरियाणा से इकलौते
पहलवान योगेश्वर दत्त शामिल हैं।
फोगाट ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
को ट्वीट कर लिखा कि दोनों कमेटियों में
शामिल एक सदस्य यौन उत्पीड़न की
शिकायत के तथ्य लीक कर रहा है। ऐसा
उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स पढ़ कर पता चला।
विनेश का इशारा योगेश्वर दत्त पर था।
उन्होंने ट्वीट कर अनुरोध किया कि
योगेश्वर दत्त पर कड़ी कार्रवाई की जाए
और उन्हें तुरंत समिति से हटा दिया जाए।
दादरी की रहने वाली विनेश फोगाट
एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने
वाली पहली महिला पहलवान हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here