शाहरुख खान की
 नेताओं को सलाह

Trending

 शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो
वायरल हो रहा है, जिसमें वो राहुल गांधी
के सवालों का जवाब देते दिख रहे हैं।

वीडियो साल 2008 का है जिसमें
देश के पीएम से लेकर विपक्ष के
 नेता भी मौजूद हैं।

राहुल ने शाहरुख से पूछा कि आप
राजनेताओं को कौन सी एडवाइज
 देना पसंद करेंगे।

शाहरुख ने हंसते हुए कहा, 'मैं एक्टर हूं और
अपनी आजीविका चलाने के लिए छल-कपट
करता हूं, लेकिन मेरे मन में उन लोगों के लिए
बहुत सम्मान है जो देश चलाते हैं।'

शाहरुख आगे कहते हैं, "देश चलाना एक
निस्वार्थ सेवा है। सभी नेताओं को मेरी यही
सलाह है कि जितना हो सके ईमानदार बनिए।"

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here