फैंस बोले-जोड़ी को नजर न लगे
शहनाज-गुरु हुए रोमांटिक
Trending
शहनाज गिल और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा
का नया गाना 'मून राइज' वायरल हो रहा है।
गाने में शहनाज और गुरु रंधावा एक दूसरे
की बाहों में डूब कर सनराइज देख रहे हैं।
गुरु रंधावा ने यह सॉन्ग खुद लिखा
और कंपोज किया है। सिंगर ने वीडियो
शेयर कर लिखा,'खबूसूरत सनराइज और
शहनाज के साथ बिताया वक्त।'
शहनाज और गुरु की क्यूट बॉन्डिंग
फैंस को काफी पसंद आई।
एक यूजर ने कमेंट किया, ‘दोनों साथ में क्यूट
दिखते हो, एक दूसरे को डेट कर लो यार।'
दूसरे यूजर लिखा- आपकी जोड़ी को
किसी की नजर न लगे। एक अन्य यूजर ने
लिखा-आप दोनों शादी कर लो।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here