शिखर धवन को
हुआ प्यार, सब भूल कर
आगे बढ़ना चाहते हैं 

Trending

पंजाब किंग्स की कप्तानी का
जिम्मा संभाल रहे शिखर धवन ने कबूला
कि उन्हें प्यार हो गया है।

सोशल मीडिया पर शिखर का एक वीडियो
वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक्सेप्ट करते नजर
आ रहे हैं कि अब वो एक कमिटेड रिश्ते में हैं। 

शिखर ने ये भी बताया कि वो इस
रिश्ते से काफी खुश हैं और पुरानी चीजों
को भूलकर आगे बढ़ना चाहते हैं।

शिखर अचानक वीडियो बनाने
वाले से यह भी कह दिखते दिख रहे हैं कि
क्या तुम वीडियो बना रहे हो? 

वीडियो वायरल होने के बाद शिखर धवन
का कोई बयान नहीं आया है।

शिखर और उनकी पहली पत्नी आयशा ने साल
2020 में अलग होने का फैसला किया। 

एक इंटरव्यू में शिखर ने माना कि
शादी नहीं चल पाई और इसमें फेल हुआ।
उन्होंने यह भी कहा कि फेल इसलिए हुआ
क्योंकि मुझे उस फील्ड का अंदाजा नहीं था।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here