श्लोका ने बदलवाया
451 करोड़ का
ससुराल से मिला हार 

Trending

श्लोका की शादी पर सास नीता अंबानी ने
उन्हें 407.48 कैरेट वजन के 'L’Incomparable'
नाम से मशहूर पीले हीरे से बना बेशकीमती
नेकलेस गिफ्ट किया था।

श्लोका के वेडिंग गिफ्ट हार की कीमत तब
451 करोड़ रुपए थी। यह 'L’Incomparable'
नेकलेस 'मौवाड' 'Mouawad' ब्रांड का था,
जिसने दुनिया का सबसे महंगा हार होने
का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बहू
श्लोका मेहता के 451 करोड़ रुपए के हीरे के
हार में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे उसका
वजन काफी कम हो गया है।

कस्टमाइजेशन के बाद श्लोका के
डायमंड नेकलेस का वजन 104.38 कैरेट
कम हो गया है। साथ ही पीले रंग का हीरा
303.10 कैरेट में बदल गया है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here