श्याम बेनेगल की
दोनों किडनी खराब,
घर पर हुआ डायलिसिस
Trending
फिल्म मेकर श्याम बेनेगल की दोनों
किडनी खराब हो गई हैं। कुछ दिन पहले हुए
मेडिकल टेस्ट में इस बारे में पता चला।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार
श्याम बेनेगल ने खुद इस बात को कंफर्म
किया है कि वो ठीक नहीं हैं।
बेनेगल ने बताया कि उनका
मेडिकेशन चल रहा है और हाल ही में घर
पर उनका डायलिसिस भी हुआ है।
बीमार पड़ने से पहले श्याम अपने प्रोजेक्ट्स
प्लान कर रहे थे, लेकिन मुजीब के अलावा उन्होंने
कोई और प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है।
उनकी बांग्लादेश सरकार के साथ
'मुजीबः द मेकिंग ऑफ ए नेशन' नाम की
फिल्म बनकर तैयार है, लेकिन कुछ विवादों
के चलते रिलीज डेट टल रही है।
श्याम अब तक 24 फिल्में, 45 डॉक्यूमेंट्री
और 15 एड फिल्म्स बना चुके हैं।
फिल्म जगत को दिए योगदान के लिए
इन्हें 1976 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा श्याम ने 8 बार नेशनल अवॉर्ड
जीतकर रिकॉर्ड भी बनाया है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here