भगवा बिकिनी चुनने
के पीछे इरादे गलत नहीं
थे- सिद्धार्थ आनंद

Entertainment

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने
 अब जाकर भगवा बिकिनी विवाद
पर अपनी चुप्पी तोड़ी।

सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें पता था कि
वो कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं
इसलिए डरने का तो सवाल नहीं उठता।

बिकिनी का भगवा रंग सिद्धार्थ ने कुछ सोच-समझ
 कर नहीं चुना। ये रंग देखने में अच्छा लग रहा था इसलिए उसे कॉस्ट्यूम में शामिल किया गया।

शूटिंग के बैकग्राउंड में धूप और
हरी घास थी। बैकग्राउंड के साथ
भगवा रंग ज्यादा शूट कर रहा था।

सिद्धार्थ ने कहा, 'हमने यही सोचा कि जब
ऑडियंस इसे देखेगी तो समझ जाएगी कि
इसके पीछे इरादा बिल्कुल गलत नहीं था।'

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here