‘गदर 2’ में
सनी की बहू
बनेंगी सिमरत कौर
Entertainment
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की
आने वाली फिल्म 'गदर 2' में एक्ट्रेस
सिमरत कौर नजर आने वाली हैं।
फिल्म में सिमरत तारा सिंह यानी
सनी देओल की बहू का किरदार निभाने वाली हैं।
सिमरत की तस्वीरों से उनकी बेबाक खूबसूरती
का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
ये फिल्म सिमरत का बॉलीवुड
डेब्यू है। इसके पहले वो साउथ फिल्म
'प्रोमाथो मी' में काम कर चुकी हैं।
एक्ट्रेस ने कई म्यूजिक वीडियो में भी
काम किया है। फिल्म में सिमरत पाकिस्तानी
फौज से लड़ती नजर आएंगी।
फिल्म में सनी के बेटे का रोल
एक्टर उत्कृष शर्मा निभाएंगे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here