दुनिया का सबसे
खूबसूरत एअरपोर्ट है
सिंगापुर चांगी
Trending
सिंगापुर चांगी एअरपोर्ट एक
बार फिर दुनिया का सबसे खूबसूरत
एअरपोर्ट बन गया है।
स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एअरपोर्ट अवॉर्ड्स 2023
में की रैंकिंग के अनुसार चांगी पहले नंबर पर है।
चांगी को पहले भी कई बार सबसे अच्छे एयरपोर्ट
के तौर पर नवाजा जा चुका है।
इस एयरपोर्ट की सबसे बड़ी
खासियत यहां मौजूद 1300 फीट ऊंचा
झरना और एयरपोर्ट की छत पर स्विमिंग पूल,
फिल्म थिएटर और शॉपिंग मॉल है।
ये दुनिया का एकमात्र एअरपोर्ट है,
जहां लोग केवल फ्लाइट पकड़ने के लिए ही
नहीं बल्कि शादियां करने और फंक्शन
ऑर्गनाइज करने के लिए भी पहुंचते हैं।
स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड
की रैंकिंग लिस्ट में हमद इंटरनेशनल
एयरपोर्ट दूसरे नंबर पर जबकि टोक्यो
हनेडा एअरपोर्ट तीसरे नबंर पर है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here