स्मृति ईरानी का
25 साल पुराना
वीडियो वायरल
Trending
केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने
सोशल मीडिया पर अपना 25 साल पुराना
एक वीडियो शेयर किया।
ये ऐड वीडियो फेमस सेनेटरी नैपकिन ब्रांड का है,
जिसमें एक्ट्रेस बड़ी बेबाकी से पीरियड्स के
बारे बोलती नजर आ रही हैं।
वीडियो शेयर करते हुए स्मृति ने बताया कि यह
उनके करियर का पहला बड़ा ऐड वीडियो था,
लेकिन इस तरह का प्रोजेक्ट उस वक्त किसी
मॉडल के करियर को खत्म कर सकता था।
स्मृति ने बताया, 'कैमरे के सामने अपना करियर
शुरू करने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड थी।'
केंद्रीय मंत्री ने कहा 'मैंने प्रोजेक्ट के लिए ‘हां’
कर दिया। पीरियड्स और हाइजीन पर भला बात
क्यों न की जाए। मैंने तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा।’
सोशल मीडिया पर स्मृति का ये
वीडियो सुर्खियों में है। फैंस इस वीडियो पर
रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,
'मुझे याद है उस समय कैसे लोग ऐसे
ऐड को स्किप कर देते थे।'
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here