मां बनी उसी दिन
शो से निकाली गई
- स्मृति ईरानी
Trending
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में
एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि मां बनने के
बाद उन्हें टीवी शो से निकाल दिया गया था।
स्मृति ने बताया कि उन्होंने अपनी
प्रेग्नेंसी के दौरान डिलीवरी होने से एक
दिन पहले तक काम किया।
जिस दिन स्मृति ईरानी की डिलीवरी हुई
उस दिन उन्हें अचानक शो से निकाल दिया गया।
स्मृति ने बताया कि उन दिनों वो गौतम अधिकारी
के शो को होस्ट किया करती थी।
एक्ट्रेस ने याद करते हुए बताया कि
जिस दौरान उनका बेटा हुआ वे लोग
बैंक एपिसोड शूट हो रहे थे। बावजूद इसके
उन्हें शो से निकाल दिया गया।
स्मृति ने कहा, 'मीता वशिष्ठ मेरी जगह
काम करने आ रही थीं। मैंने प्रोड्यूसर से कहा
कि मेरे बिना ये शो नहीं चलेगा, क्योंकि सारे
एपिसोड्स मैं खुद लिखती थी।'
शो उस समय नंबर वन इसलिए ही था,
क्योंकि स्मृति खुद उसे लिखा करती थी। उन्होंने
मेकर्स से कहा भी था कि आपको नई एंकर
मिल जाएगी, लेकिन नया स्क्रिप्ट राइटर नहीं।
स्मृति ने बताया उनके जाने के बाद
शो जल्द ही बंद हो गया। लोगों का कहना था
कि ये स्मृति की काली जुबान के कारण हुआ।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here