स्नैपचैट ने लॉन्च
किया AI चैटबॉट
Trending
सोशल मीडिया फर्म स्नैपचैट ने
अपना ChatGpt पर आधारित चैटबॉट
माय एआई लॉन्च किया है।
फिलहाल इसे एक्सपेरिमेंटल चैट
बॉटफीचर के तौर पर पेश किया गया है।
स्नैपचैट ने यूजर्स से भविष्य में चैटबॉट को
बेहतर बनाने के लिए फीडबैक भी मांगा है।
AI चैटबॉट को फिलहाल स्नैपचैट प्लस
यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक्सपेरिमेंटल चैटबॉट का रिव्यू करने के
लिए कंपनी सभी चैट्स को सेव करेगी। यूजर्स
के रिव्यू और फीडबैक के आधार पर कंपनी
सुधार और बदलाव भी कर सकती है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here