खुद को ईश्वर
बताने वाला
महिलाओं से बनाता संबंध 

Trending

एक आदमी जो खुद को ईश्वर का
अवतार बताता, कभी जीसस, कभी बुद्ध तो कभी
खुद को भगवान शिव का रूप बताता था।

वो पहले अपने महिला फॉलोअर्स के
साथ संबंध बनाता और उनके बाल को एक
कांच की बोतल में छुपा कर रख लेता था।

एक समय आया जब इसके एक आदेश से उनके
फॉलोअर्स ने केमिकल अटैक को अंजाम दिया,
जिसने हजारों लोगों की जिंदगी तबाह कर दी।

उस ढोंगी बाबा का नाम था शोको असहारा।
खुद को ईश्वर का अवतार बताने का दावा ऐसा
कि 1995 में खतरनाक केमिकल अटैक को
भी भगवान का आदेश बताया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here