सोनिया ने किया राजनीति
से रिटायरमेंट का इशारा
Trending
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल
रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में पार्टी
की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजनीति
से रिटायरमेंट का इशारा कर दिया।
अपने संबोधन में सोनिया ने कहा, 'भारत
जोड़ो यात्रा के साथ ही मेरी राजनीतिक
पारी भी अब अंतिम पड़ाव पर है।'
सोनिया ने पहली बार पार्टी अध्यक्ष की
कुर्सी संभालने से लेकर अब तक आए
उतार-चढ़ाव को लेकर बात की।
सोनिया ने कहा कि 1998 में जब वो पहली
बार पार्टी अध्यक्ष बनीं तब से लेकर आज
तक करीब 25 सालों में बहुत कुछ अच्छा
और कुछ बुरा अनुभव भी रहा।
2004 और 2009 में पार्टी का परफॉर्मेंस
हो या मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने
का निर्णय, सोनिया का कहना है कि ये
सब उनके लिए संतोषजनक रहा है।
सोनिया का मानना है कि इन सबसे ज्यादा
उन्हें इस की संतुष्टि है कि भारत जोड़ो यात्रा
के साथ अब उनकी पारी समाप्त हो सकती है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here