गांगुली निराश
खिलाड़ियों को
खिलाते थे बिस्किट

Trending

साल 1989 रणजी फाइनल में सौरव गांगुली
को रणजी डेब्यू करने का मौका मिला और
उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

पूर्व विकेट कीपर पार्थिव पटेल ने बताया था-टीम
खराब प्रदर्शन करती या अच्छा महसूस नहीं करती,
तब सौरव गांगुली सभी खिलाड़ियों को मोटिवेट
करने के लिए मैरीगोल्ड बिस्किट खिलाते।

सौरव गांगुली का कोलकाता में करीब
65 साल पुराना एक महलनुमा बंगला है।
4 मंजिला बंगले में 48 कमरे हैं। 

पिछले साल दादा ने कोलकाता में ही
एक नया घर खरीदा है, जिसकी कीमत
40 करोड़ रुपए है।

दादा को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है।
उनके कार कलेक्शन में 2 करोड़ की BMW 7
Series, 84 लाख की Mercedes-Benz CLK
230 और 70 लाख की Audi Q5 शामिल हैं।

प्रिंस ऑफ कोलकाता के पास कुल 20 से
ज्यादा मर्सिडीज कारें हैं। फिलहाल उनकी
नेटवर्थ 600 करोड़ से भी ज्यादा है।

1999 से 2005 तक भारतीय टीम की
कप्तानी करने के बाद गांगुली 2008 में
क्रिकेट से रिटायर हुए थे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here