देवरकोंडा बसों में
धक्के खाकर बने एक्टर 

Entertainment

अर्जुन रेड्डी, डियर कॉमरेड, गीता गोविंदम और
लाइगर फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके साउथ
स्टार विजय देवरकोंडा 34 साल के हो चुके हैं।

विजय के पिता गोवर्धन राव एक
 टीवी डेली सोप डायरेक्टर थे, लेकिन कामयाबी
ना मिलने के चलते उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी।

विजय भी पिता की राह पर इंडस्ट्री से
दूर रहना चाहते थे, हालांकि जब उन्हें कॉलेज की
पढ़ाई करते हुए बसों के धक्के खाने पड़े तो
उन्होंने एक्टर बनने का फैसला किया।

एक बार विजय के पिता ने उनसे कहा था,
अगर तुम खेती-किसानी भी करना चाहो, तो हमें
एतराज नहीं है, लेकिन कॉलेज बंक कर
इधर-उधर फिजूल में मत घूमते रहो।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here