इंटरनेशनल स्पेस
स्टेशन पहुंचे स्पेस-X
के एस्ट्रोनॉट्स

Trending

स्पेस-X के क्रू-6 मिशन के लिए
एस्ट्रोनॉट्स ने स्पेस स्टेशन में एंट्री कर ली।

स्पेसक्राफ्ट के स्पेस स्टेशन से डॉक
होने यानी जुड़ने के बाद सभी एस्ट्रोनॉट
अपने कैप्सूल से निकले। 

पहले से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में
मौजूद एस्ट्रोनॉट्स ने उनका गले लगाकर और
फोटोज खींच कर स्वागत किया। 

स्पेस-X ने इसका एक वीडियो
शेयर किया है, जिसमें अंतरिक्ष यात्री एक
दूसरे को गले लगाते हुए दिख रहे हैं।

क्रू 6 महीने तक ISS पर रहेगा।
यहां चारों एस्ट्रोनॉट्स हार्ट मसल टिशू,
माइक्रोग्रैविटी में ह्यूमन सेल और टिशू को प्रिंट
करने में सक्षम बायोप्रिंटर की टेस्टिंग करेगा।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here