स्टारबक्स इंडिया ने
मेनू में किया
बड़ा बदलाव 

Trending

स्टारबक्स इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स
लिमिटेड और अमेरिकन मल्टीनेशनल कॉफी
चेन के बीच 50:50 का जॉइंट वेंचर है। 

ये जॉइंट वेंचर देशभर में बड़े कंज्यूमर बेस
को आकर्षित करने और प्रॉफिट बढ़ाने के लिए
अपने मेनू को नया रूप दे रहा है।

कॉफी चेन अपने ग्राहकों की संख्या
बढ़ाने के लिए लोकली इंस्पायर्ड बेवरेजेज और
कम कीमत वाले फूड और ड्रिंक के विकल्प
पेश करने की योजना बना रहा है। 

नए मेनू में 6 ऑउंस का छोटा कप 'पिक्को' 
शामिल होगा, जिसमें 6 हॉट बेवरेजेज के ऑप्शन
होंगे- कैपेचीनो, लाते, फिल्टर कॉफी, मसाला चाय,
इलाइची चाय और हॉट चॉकलेट।

पिछले साल बेंगलुरु, भोपाल, गुड़गांव और इंदौर
में एक सक्सेसफुल पायलट प्रोग्राम के बाद यह
कदम उठाया गया, जहां कंपनी ने लोकल मेनू और
कॉफी के छोटे पोर्शन पर एक्सपेरिमेंट किया।

अब कंपनी भारत में अपने सभी
आउटलेट्स में नए मेनू ऑफरिंग का विस्तार
करने की योजना बना रही है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here