फिल्मों में कटे
हाथ-पैर,
सिर की कहानी
Entertainment
आप अक्सर फिल्मों या वेब सीरीज
में कलाकारों के चेहरे या शरीर पर मार
के निशान, शरीर से बहता खून, कटे हुए सिर
और हाथ-पैर देखते होंगे।
ये सब और कुछ नहीं बल्कि
प्रोस्थेटिक मेकअप का
कमाल होता है।
प्रोस्थेटिक डिजाइनर अमोद बताते हैं,
मेकअप, ब्यूटी के मुकाबले, प्रोस्थेटिक एक अलग
और बड़ा सब्जेक्ट है। लेकिन इसके लिए नॉर्मल
मेकअप आना जरूरी नहीं है।
डिजाइनर को प्रोस्थेटिक मेकअप
करने से पहले किरदार और लोकेशन के
बारे में पूरी रिसर्च करनी पड़ती है।
आम तौर पर प्रोजेक्ट के स्टोरी राइटर और
डायरेक्टर, लोकेशन और किरदार को ध्यान में
रखकर ये तय किया जाता है कि किस सीक्वेंस पर
किस तरह का प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल होगा।
किसी के लुक को कॉपी करने के लिए
उस इंसान के हाव-भाव, चेहरे की बनावट,
स्किन कलर सभी पैमानों पर रिसर्च करने के
बाद क्ले की मदद से मोल्ड तैयार करते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here