नेताजी का नहीं
जारी हुआ था
डेथ सर्टिफिकेट
Trending
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज
126वीं जयंती है। वह राष्ट्र के संस्थापक महान
नेताओं में शुमार हैं, इसलिए नेताजी कहलाए।
सुभाष चंद्र बोस रहस्यमयी व्यक्ति
माने जाते रहे। वह जीवित हैं या उनकी मृत्यु
हो चुकी है, यह आज भी साफ नहीं है।
कहा जाता है कि 18 अगस्त, 1945 को
जब नेताजी का विमान ताइवान के ताइपेई में
उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, तब
वह थर्ड डिग्री बर्न के शिकार हो गए थे।
उस दौरान नेजाती कोमा में चले गए थे।
घायल या मृत बोस की कोई तस्वीर नहीं ली
गई और न ही डेथ सर्टिफिकेट जारी किया गया।
इन्हीं वजहों से आईएनए ने यह मानने से
इनकार कर दिया कि उनका निधन हो गया।
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1943 में जापान
की मदद से टोकियो में रासबिहारी बोस ने
भारत को अंग्रेजों के कब्जे से आजाद कराने के
लिए आजाद हिन्द फौज यानी इण्डियन नेशनल
आर्मी का गठन किया था।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here