सलमान-ऐश्वर्या का
फेवरेट स्टूडियो

Entertainment

मुंबई से कोई 65 किमी दूर है कर्जत।
ये पिछले 20 सालों से बॉलीवुड का
फेवरेट शूटिंग डेस्टिनेशन है। 

2005 में कर्जत में ND स्टूडियो बना,
जिसे जो फेमस आर्ट डायरेक्टर
नितिन चंद्रकांत देसाई ने बनवाया। 

43 एकड़ में फैला ये स्टूडियो
एक छोटे शहर जैसा है।

बड़े किले, शहर, बाजार, हवेली, मंदिर और
एक गांव जैसी लोकेशन बनाई गई है। फिल्म
'हम दिल दे चुके सनम' की वो हवेली तो याद होगी,
जिसमें ऐश्वर्या राय का परिवार रहता था,
वो इसी स्टूडियो में बनी थी।

ऋतिक रोशन-ऐश्वर्या राय की फिल्म
'जोधा-अकबर' में अकबर का जो किला और
महल था, वो भी इसी स्टूडियो में बना था। 

सलमान खान यहां स्कूटी से बिना
सिक्योरिटी घूमते हैं। रेखा यहां अपने लिए एक
पर्मानेंट कमरा बनाने की गुजारिश कर चुकी हैं। 

ऐश्वर्या राय तो फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम'
की शूटिंग खत्म होने के बाद सेट तोड़ने से पहले
एक पूरा दिन उसी कमरे में रही थीं, जो फिल्म
में उनका कमरा दिखाया गया था।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here