341 अग्निवीर
महिलाएं नेवी में भर्ती
Trending
अग्निवीर के तहत भर्ती हुईं लड़कियों
को बेहतर माहौल देने के लिए नेवी ने
एक गाइडलाइन जारी की है।
इसमें सेक्शुअल हरासमेंट को
लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं।
देश भर के सभी नेवी कमांडिग ऑफिसर
को ये गाइडलाउन भेजकर इस पर
अमल करने को कहा गया है।
अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की
नेवी में महिला सैनिकों के साथ सेक्शुअल
असॉल्ट की खबरें आ चुकी हैं।
जिसके मद्देनजर अग्निवीर के
पहले बैच के बाद ही नेवी ने इसको लेकर
सख्त गाइडलाइन बनाई है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here