जैकलीन फर्नांडीज
को जेल से ठग
सुकेश का नया खत
Trending
सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से
जैकलीन फर्नांडीज को फिर से एक खत
लिखकर ईस्टर विश किया है।
सुकेश ने खत में लिखा, 'जब भी मैं TV का
एड देखता हूं, मुझे तुम्हारी याद आने लगती है।
मैं उसके बाद सिर्फ तुम्हारे बारे में सोचता हूं।
तुम्हें पता भी नहीं है कि तुम कितनी खूबसूरत हो।'
सुकेश चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक
ने इस खत को जारी किया है। उसने लिखा, मैं तुम्हें
ईस्टर के मौके पर काफी ज्यादा मिस कर रहा हूं।
सुकेश ने इससे पहले 25 मार्च को अपने
जन्मदिन के मौके पर जैकलीन के नाम एक खत
लिखा था। उस खत में उसने लिखा था- माई बेबी
जैकलीन, अपने बर्थडे पर मैंने तुम्हें बहुत
ज्यादा मिस किया।
पिछले साल ED ने सुकेश चंद्रशेखर और
अन्य के खिलाफ 200 करोड़ रुपए के मनी
लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की थी।
आरोप के मुताबिक, सुकेश ने तिहाड़ जेल
में सजा काटते हुए एक कारोबारी की
पत्नी से जबरन वसूली की।
इस केस में ED ने जैकलीन फर्नांडीज और
नोरा फतेही को गवाह के तौर पर दर्ज किया था।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here