बैसाखी के मौके
पर डांस करते नजर आए
सनी देओल 

Trending

बैसाखी के खास मौके पर लेजेंडरी
एक्टर धर्मेंद्र ने अपने फैंस को कविता सुनाई
तो वहीं सनी देओल ने भी डांस का वीडियो
शेयर कर बधाई दी।

वीडियो में धर्मेंद्र कहते नजर आ रहे हैं,
‘मैं अभी शाम को बैठे-बैठे गुनगुना रहा था तो उसे
रिकॉर्ड कर लिया। मैंने सोचा कि इसे अपने छोटे
भाइयों, दोस्तों और बच्चों को भेज दूं।'

धर्मेंद्र ने 'मिट्टी का बेटा हूं, मरते-मरते भी
खुश कर जाऊंगा' नाम की कविता सुनाई,
जो जफर साहब ने लिखी है।

कविता सुनाने के बाद धर्मेंद्र ने सभी को
बैसाखी की बधाई दी।

धर्मेंद्र के अलावा सनी देओल ने भी
वीडियो शेयर कर बैसाखी की बधाई दी।
ये वीडियो उन्हीं की फिल्म 'दिल्लगी' का है।

वीडियो में सनी देओल और
बॉबी देओल 'धूम धूम लक लक' गाने पर
डांस करते नजर आ रहे हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here