बॉडी बिल्डिंग में
नेशनल चैंपियन
बनीं सुपरमॉम
Trending
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में रहने वाली
प्रतिभा थपलियाल ने नेशनल सीनियर
वुमन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में
गोल्ड मेडल जीता है।
इस प्रतियोगिता के बाद वह
उत्तराखंड की पहली महिला
बॉडी बिल्डर बन गईं।
प्रतिभा होममेकर और 2 बच्चों की मां हैं।
5 साल पहले थायराइड की चपेट में
आने के बाद उन्होंने जिम जॉइन किया।
1 साल पहले उन्होंने सिक्किम में पहली
बार बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग
लिया जिसमें उन्हें चौथा स्थान मिला था।
प्रतिभा के हस्बैंड फिटनेस फ्रीक हैं। उन्होंने
ही वेट लिफ्टिंग के दौरान प्रतिभा की मसल्स
में होने वाले बदलावों को नोटिस किया
और बॉडी बिल्डर बनने का सुझाव दिया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here