सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से वो
फ्लैट खाली पड़ा था, जिसमें सुशांत रहते थे।
अच्छे लोकेशन में होने के बावजूद लोग
इस फ्लैट को किराए पर लेने से डरते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फ्लैट
को नया किराएदार मिल गया है।
मॉन्ट ब्लैंक अपार्टमेंट में मौजूद इस मकान
का किराया 5 लाख रुपए है।
ब्रोकर की माने तो जो फैमिली फ्लैट किराए पर
ले रही है, उनसे फाइनल बातचीत चल रही है।
ये फ्लैट 3600 स्कवॉयर फुट के
एरिया में बना है और इसमें 4 बेडरूम हैं,
जिसके साथ टैरेस भी अटैच्ड है।
इस फ्लैट में सुशांत के साथ एक्ट्रेस
रिया चक्रवर्ती और कुछ दोस्त भी रहते थे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here