रिया चक्रवर्ती जल्द 'एमटीवी रोडीज 19' के साथ एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने वाली हैं।
रिया ने सोशल मीडिया पर अपने कमबैक को लेकर एक वीडियो शेयर किया। एक्ट्रेस ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'सेट पर वापस आना, काम पर वापस आने में बेहद खुशी हुई, जिसे मैं बयां नहीं कर सकती।'
रिया के कमबैक अनाउंसमेंट पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह ने बिना किसी का नाम लिए प्रोमो पर आपत्तिजनक ट्वीट किया।
ट्वीट करने के बाद प्रियंका ने सफाई देते हुए एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं ये बताना चाहती हूं कि मैंने जो ट्वीट किया वो किसी इंसान को टारगेट करने के लिए नहीं था।'
सुशांत की बहन का कहना है, "ये सिर्फ उन चीजों के खिलाफ गुस्सा जाहिर करने का तरीका था जो हमारे आस-पास चल रही हैं।"