सुषमा स्वराज की
बेटी बांसुरी राजनीति में
आजमाएंगी किस्मत
Trending
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी
बांसुरी स्वराज राजनीति की दुनिया में कदम
रख चुकी हैं। इससे पहले बांसुरी 16 साल से
लीगल प्रैक्टिस कर रही थीं।
भारतीय जनता पार्टी ने बांसुरी को
दिल्ली भाजपा लीगल सेल का को-कनवीनर
यानी सह-संयोजक बनाया है।
बांसुरी पेशे से वकील हैं। फिलहाल वे प्राइवेट
प्रैक्टिस के साथ ही हरियाणा के लिए एडिशनल
एडवोकेट जनरल के तौर पर काम कर रही हैं।
बांसुरी ने कहा- पार्टी ने मुझे सेवा का मौका दिया।
मैं पार्टी लीडरशिप की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने
मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी और लोगों के बीच
सक्रिय रूप से काम करने का मौका दिया।
चुनाव लड़ने के सवाल पर
बांसुरी ने कहा कि मैं अभी इस पोजिशन
पर काम करना चाहूंगी न कि आगामी
चुनावों के बारे में सोचना चाहूंगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here