स्वरा-फहाद आज
ट्रेडिशनल तरीके से
करेंगे शादी

Trending

स्वरा भास्कर और फहाद खान आज
ट्रेडिशनल तरीके से शादी करने वाले हैं। उनकी
प्री-वेडिंग की कुछ फोटोज भी सामने आई हैं।

फोटोज में स्वरा और फहाद एक
दूसरे को हल्दी लगाते दिख रहे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी से
जुड़े सभी इवेंट्स स्वरा के नाना के दिल्ली
स्थित फार्महाउस पर हो रहे हैं। स्वरा का
रिसेप्शन बरेली के बहेड़ी में होगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो स्वरा-फहाद की
शादी में चुनिंदा मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद है,
जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हैं। 

स्वरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा,
‘हम दोनों की अपनी अलग पहचान है और
हमें उस पर गर्व है, हम में से कोई भी दूसरे
को बदलना नहीं चाहता।’ 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here