म्यूजिक वीडियो में दिखी CAT
टेलर स्विफ्ट की बिल्ली
800 करोड़ की
दुनिया के कई अमीरों से ज्यादा ब्रांड
वैल्यू पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट की
बिल्ली की है।
टेलर स्विफ्ट की बिल्ली ‘ओलिविया बेनसन’
की ब्रांड वैल्यू 97 मिलियन डॉलर
यानी 800 करोड़ है।
‘ओलिविया बेनसन’ दुनिया की तीसरी
सबसे महंगी पेट है। टेलर स्विफ्ट ने अपनी
पालतू बिल्ली के साथ कई एड और
म्यूजिक वीडियोज किए हैं।
ऑल अबाउट कैट्स ने
‘द अल्टीमेट पेट रिच लिस्ट’ जारी की है,
इसमें टेलर स्विफ्ट की बिल्ली को
तीसरी पोजिशन मिली है।
पहले नंबर पर ‘गुंतर IV’ डॉग है
जिसकी वैल्यू 4100 करोड़ है, सेकेंड
पोजिशन पर ‘नाला’ बिल्ली है जिसकी
वैल्यू 100 मिलियन डॉलर है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here