ITI और पॉलिटेक्निक
पास भी बनेंगे अग्निवीर

Trending

भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत
अग्निवीर भर्ती रैली 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन
शुरू हो चुका है, जिसमें बदलाव किया गया है।

बदलाव के तहत अब प्री स्किल्ड युवा भी
सेना की इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।

पॉलिटेक्निक और ITI पास आउट यंग्स्टर्स सेना
की टेक्निकल ब्रांच के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस योजना के तहत 40 हजार युवा भर्ती
किए जाएंगे, जिसमें महिलाएं भी आवेदन कर
सकती हैं। क्वालिफाइड होने पर उन्हें पुरुषों के
समान ही सुविधाओं का हक मिलेगा।

इस भर्ती के लिए कम से कम उम्र 17
साल 6 महीने होनी चाहिए और ज्यादा से
ज्यादा 21 साल होनी चाहिए।

अग्निपथ में भर्ती तीन स्टेप में पूरी की जाएगी।
पहला ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन,
दूसरा फिजिकल फिटनेस एंड मेजरमेंट टेस्ट
और लास्ट में मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here