पापा तेजस्वी की
कॉपी है बेटी

Trending

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता
बन गए हैं। तेजस्वी की बेटी की पहली तस्वीर
सामने आई है।जिसमें उसका चेहरा दिख रहा है। 

हॉस्पिटल में बेड पर पत्नी राजश्री के बगल में
उनकी बेटी है। वहीं पास ही डिप्टी सीएम बैठे हैं,
जो अपनी बेटी को लाड करते दिख रहे हैं।
उसका चेहरा अपने पापा से मिलता है।

तेजस्वी ने ये तस्वीर खुद ट्वीट की है।
उन्होंने अपनी पत्नी-बेटी की 4 तस्वीरें साझा
कर लिखा- खूबसूरत अवर्णनीय अहसास।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने सुबह
9 बजकर 53 मिनट पर बच्चे की फोटो के
साथ ट्वीट करते हुए लिखा ईश्वर ने आनंदित
होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।

तेजप्रताप यादव ने इस खुशी में विधानसभा में
लड्‌डू बांटे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि नवरात्र के
इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य
का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति
स्वरूपा मां दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है।

2021 के दिसंबर में तेजस्वी और
राजश्री की शादी हुई थी। यह शादी दिल्ली में
अचानक की गई थी। दोनों एक-दूसरे को
पहले से अच्छी तरह जानते थे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here