सेंसर बोर्ड ने फवाद खान स्टारर
फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' के भारत
में रिलीज पर रोक लगाई। पाकिस्तानी एक्टर
फवाद खान ने इस पर अपना रिएक्शन दिया।
फवाद खान ने कहा, ‘अगर भारत में
उनकी फिल्म रिलीज होती है तो इससे दोनों
देशों के बीच रिश्ते बेहतर हो सकते हैं।’
'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' फिल्म
की वर्ल्ड वाइड इनकम 200 करोड़
पाकिस्तानी करंसी से ज्यादा है।
2019 में पुलवामा हमले के बाद इंडिया
की फिल्में न पाकिस्तान में रिलीज होती हैं
और न पाकिस्तान की फिल्में इंडिया में।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here